Wednesday 16 September 2020

पंडित सत्यम तिवारी नही लड़ेंगे जिपंचायत चुनाव

घाटमपुर।भारत के सबसे बड़े सवर्ण संगठन के मुखिया पंडित सत्यम तिवारी की अपने जन्मस्थान से जिला पंचायत चुनाव के प्रत्याशी के रूप में आने की जो चर्चाएं क्षेत्र में चल रही थी और लोगो द्वारा ऑनलाइन वोटिंग के तहत भी लोगो का रूझान देखा गया जिसमें समाजसेवी पंडित सत्यम तिवारी का नाम सर्वप्रथम व अन्य का दूसरा स्थान व लोगो की तीसरी पसंद वीरेंद्र त्रिवेदी भाजपा नेता और वही वर्तमान पंचायत प्रधान को एक मत भी हासिल नही हुआ।
परन्तु जब आज समय न्यूज ने पण्डित सत्यम तिवारी से चर्चा की तो उन्होंने  उन सभी चर्चाओं पर स्वयं पूर्ण विराम लगा दिया की वह जिपंचायत चुनाव नही लड़ेंगे उंनहोने कहा कि हमने कभी प्रत्याशिता का दावा नही किया यह लोगो का प्यार है जो मुझे प्रत्याशी के रूप में देखना चाहते है।पर मैं अभी चुनाव लड़ने की स्थिति में नही हु। आपको बता दे कि पंडित सत्यम तिवारी क्षेत्र व जिले के लिये कोई नाम नही है यह एक ऐसा नाम है जिसे अपनी पहचान बताने की आवश्यकता नही है इन्होंने सन 2014 में राष्ट्रीय सवर्ण एकता संघ की स्थापना की स्थापना करने के उपरांत कई लोगो का सहारा भी बने।समाजसेवा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाने का काम भी किया।संगठन द्वारा कोरोना काल मे हजारों लोगों की मदद सत्यम तिवारी के निर्दर्शन में हुई। परन्तु उंन्होने आज चुनाव लड़ने से साफ इंकार करते हुए कहा कि मैं एक समाजसेवी हु और समाजसेवी बनकर ही रहना चाहता हु।

No comments:

Post a Comment